वनकांति प्रतिष्ठान की ओर से पुणे में हुआ भव्य सम्मान समारोह
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : पुणे के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी विलास जयंतीलाल शाह इनको समाज और व्यवसाय क्षेत्र में दिए गए उनके निरंतर व उल्लेखनीय योगदान के लिए वनकांति प्रतिष्ठान की ओर से “समाज रत्न सम्मान” से विभूषित किया गया।
पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. बर्मेचा, कांतीलाल मुनोत, उदय गुजर और कौस्तुभ गुजर ने संयुक्त रूप से शाह को समाज रत्न सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि विलास शाह इन्होंने केवल व्यावसायिक जगत में ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता और सेवाभाव से एक अलग पहचान बनाई है और आज का यह सम्मान उनके इसी निरंतर योगदान का सच्चा गौरव है।
वनकांति प्रतिष्ठान की ओर से यह पुरस्कार उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जिन्होंने समाजजीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अथक प्रयास किए हों। विलास शाह इन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, प्रतिष्ठित उद्योगपति और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी ने विलास शाह इनको इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी।
समाज रत्न सम्मान प्राप्त करने के बाद विलास शाह ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणादायी है और आने वाले समय में वे और अधिक समर्पण के साथ समाजहित के कार्यों को गति देंगे।
